Credit Card Cash Withdrawal: क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने पर लगते हैं ये खतरनाक चार्जेस!

क्या आपने कभी Credit Card से ATM से Cash निकालने के बारे में सोचा है? अगर हां, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। वरना ऐसा न हो कि कुछ मिनट की जल्दबाज़ी आपको महीनों तक कर्ज़ में डुबो दे।

आजकल के समय में क्रेडिट कार्ड हर किसी की ज़रूरत बन चुका है – शॉपिंग करनी हो, बिल भरना हो या कोई इमरजेंसी खर्च। लेकिन एक चीज़ है जो सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है – और वो है Credit Card से Cash निकालना।

Credit Card से Cash निकालना – कैसे काम करता है?

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना यानी अपने कार्ड को ATM में डालना और पैसे निकाल लेना। लेकिन ये प्रोसेस जितना आसान दिखता है, असल में उतना ही महंगा और रिस्की होता है।

इस सुविधा को बैंक और कार्ड कंपनियां “Cash Advance” कहते हैं। यानी, आप अपनी क्रेडिट लिमिट का कुछ हिस्सा कैश के रूप में ले सकते हैं।

लेकिन इसमें 3 बड़ी दिक्कतें हैं:

  • कोई Grace Period नहीं होता – जैसे आप सामान खरीदते हैं, तो 40-45 दिन तक इंटरेस्ट नहीं लगता। लेकिन कैश निकालते ही उसी वक्त से ब्याज लगना शुरू हो जाता है।
  • बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट – 36% से लेकर 48% सालाना तक ब्याज!
  • अलग से चार्जेस भी लगते हैं – जैसे: Cash Advance Fee: ₹300 से ₹500, ATM Usage Fee: ₹100 से ₹200, GST और टैक्स: एक्स्ट्रा चार्जेस भी जुड़ते हैं।

अब सोचिए, आपने ₹10,000 निकाले, और अगर 3-4 महीने तक आप उसे नहीं चुका पाए, तो आपको ₹12,000 या उससे ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं!

यानि 2,000 रुपये एक्स्ट्रा सिर्फ चार्जेस में! अब बताइए, ये सही है या घाटे का सौदा?

क्या Credit Card Cash निकालना सही है?

अगर आपके पास कोई और ऑप्शन नहीं है और बहुत ज़्यादा इमरजेंसी है, तभी इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखें:

  • जितना जल्दी हो सके पूरा पैसा चुका दें, ताकि इंटरेस्ट कम लगे
  • अगर बैंक EMI की सुविधा दे रहा हो, तो उसे जरूर एक्सप्लोर करें
  • हर बैंक के चार्जेस अलग होते हैं – निकालने से पहले Terms जरूर पढ़ें
  • अगर बार-बार पैसों की जरूरत पड़ती है, तो पर्सनल लोन का ऑप्शन ज्यादा सस्ता पड़ेगा

कैश निकालने के बेहतर अल्टरनेटिव्स

अब सवाल उठता है कि अगर Credit Card से Cash निकालना घाटे का सौदा है, तो फिर किया क्या जाए?

यहां हैं कुछ बेहतर और स्मार्ट विकल्प:

  • पर्सनल लोन: ब्याज कम होता है (10% – 16% तक), EMI फिक्स होती है, कोई हिडन चार्जेस नहीं लगता है।
  • Buy Now Pay Later (BNPL) Services: जैसे ZestMoney, LazyPay यहाँ से तुरंत पैसे मिलते हैं, और धीरे-धीरे चुका सकते हैं।
  • ओवरड्राफ्ट अकाउंट खोलें: बैंक से लिमिटेड अमाउंट उधार लेने की सुविधा, इंटरेस्ट सिर्फ उस रकम पर जो आप यूज़ करते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजेक्शन (अगर बैंक सपोर्ट करता है): अब कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं। इससे आप डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, कैश निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Credit Card Cash निकालना कोई गेम नहीं है, ये एक फाइनेंशियल जाल भी बन सकता है। अगर समझदारी से काम नहीं लिया, तो ये छोटा सा कदम आपके पूरे बजट को बिगाड़ सकता है।

  • बिना इमरजेंसी के कभी भी कैश एडवांस मत लीजिए
  • बैंक की Terms & Conditions जरूर पढ़िए
  • हमेशा सस्ते और सुरक्षित विकल्प चुनिए
  • किसी भरोसेमंद दोस्त या फैमिली मेंबर से मदद लेना भी एक विकल्प हो सकता है

अगर आपको लगता है कि Credit Card से Cash निकालना एक आसान सॉल्यूशन है, तो ये सिर्फ आधा सच है। असल सच्चाई ये है कि इसमें छिपे चार्जेस आपको भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो अगली बार जब भी आप ATM में क्रेडिट कार्ड डालने का सोचें, ये सारी बातें जरूर याद कीजिए!

Related Topics:

Leave a Comment