Bajaj Finserv : ₹30,000 से ₹25 लाख तक के Personal Loan के लिए ऐसे आवेदन करें

जीवन में कई बार ऐसा समय आ जाता है, जहां इमरजेंसी के समय, शादी खर्च के लिए, पढ़ाई खर्च या खरीदारी करने के लिए कुछ पैसे उधार लेने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे समय में आप सबसे बेस्ट ऑप्शन की तलाश करते हैं। अगर आप भी ऐसे बेस्ट ऑप्शन की तलाश कर रहें हैं तो Bajaj Finserv Loan App आपके पैसों की जरूरत को पूरा कर सकता है।

Bajaj Finserv से आप अलग-अलग जरूरतों के लिए ₹25 लाख तक के Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट हम आपको जानकारी देंगे कि आप Bajaj Finserv से Personal Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? पर्सनल लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? एलिजबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा? और आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Bajaj Finserv से Personal Loan क्यों लें?

  • यहाँ से आप 25 लाख रुपये तक का Bajaj Finance Loan आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • Personal Loan लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई Security नहीं देनी होती है।
  • यहाँ से आपका लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है और लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद ही लोन का पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
  • Bajaj Finserv Personal Loan आपके CIBIL Score के आधार पर मिलता है, अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो यहाँ से आपको ज्यादा से ज्यादा पर्सनल लोन मिल जाता है।
  • लोन के पैसों को चुकाने के लिए 12 महीने से 48 महीने तक का समय मिलता है।
  • यहाँ से आप अपने अलग-अलग जरूरतों के लिए जैसे – शादी खर्च के लिए , घर बनाने या घर खरीदने के लिए, बच्चो की पढाई के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के समय या खरीदारी करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
  • बहुत कम Documents में आपको Bajaj finserv से personal loan मिल जाता है।
  • Bajaj finserv से Personal Loan की ब्याज दरें 13% प्रतिवर्ष से शुरू होती है, ब्याज दरें आपकी इंकम, उम्र, क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय किया जाता है।
  • Bajaj Finserv से आप online और offline दोनों प्रकार से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Bajaj Finserv Personal Loan:

Nationality :Indian
Age :21 years to 67 years.
Employed with :Public, private, or MNC.
CIBIL score :750+
Monthly salary :Starting Rs. 22,000

Bajaj Finserv से Personal Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट

अगर ऊपर बताए गए 5 मानदंडों को पूरा करते हैं, तो Personal Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ती है। नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट लिस्ट की कॉपी के साथ-साथ ओरिजिनल भी होना जरूरी हैं।

  • KYC documents: Aadhaar/ PAN card/ passport/ voter’s ID
  • Employee ID card
  • Salary slips of the last 2 months
  • Bank account statements of the previous 3 months

Bajaj Finserv से Personal Loan के लिए ऐसे आवेदन करें।

  • सबसे पहले Play Store पर जा कर Bajaj Finserv के App को डाउनलोड करें।
  • यहाँ ऊपर दिए गए ‘Apply’ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें और आपके फोन पर भेजे गए OTP को डालकर वेरिफाई करें।
  • यहाँ अपनी बेसिक जानकारी जैसे पूरा नाम, पैन, जन्मतिथि और पिन कोड भरें।
  • अब, लोन सिलेक्शन पेज पर जाने के लिए ‘Proceed’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लोन राशि दर्ज करें, यहाँ पर्सनल लोन के तीन प्रकारों में से एक को चुनें – टर्म, फ्लेक्सी टर्म और फ्लेक्सी हाइब्रिड
  • लोन की अवधि चुनें – यहाँ आप 12 महीनों से 60 महीनों तक की अवधि का ऑप्शन चुन सकते हैं इसके बाद ‘Proceed’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपनी KYC पूरी करें और अपनी एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
  • कुछ देर में डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद आपके लोन का अप्रूवल आ जाएगा, इसके बाद बाद आप लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते हैं।

Bajaj Finserv Customer Care

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए 086980 10101 कॉल करें।

Bajaj Finserv Personal Loan FAQ

Bajaj Finserv से कितने रुपये तक का Personal Loan मिल सकता है?

यहाँ से आप ₹30,000 से ₹25 लाख तक का लोन लें सकते हैं।

Bajaj Finserv Personal Loan की अवधि कितनी है?

पर्सनल लोन के पैसों को आप 12 से 84 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।

Bajaj Finserv से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

यहाँ से पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम 22,000 रुपये प्रति माह सैलरी होनी चाहिए।

Other Trending Posts:

2 thoughts on “Bajaj Finserv : ₹30,000 से ₹25 लाख तक के Personal Loan के लिए ऐसे आवेदन करें”

Leave a Comment