CIBIL Score : जल्दी बढ़ाने के लिए 8 स्मार्ट तरीके

एक अच्छा CIBIL Score या credit score लोन लेने में काफी मदद करता है। अगर आपका CIBIL Score या credit score 750 से ज्यादा है तो बैंक या NBFC से लोन पर अप्रूवल बहुत जल्दी मिल जाता है। कई बार किसी न किसी वजह से आपका CIBIL Score खराब या कम हो जाता है। ऐसे में लोन लेना काफी मुश्किल हो जाता है। कम CIBIL Score होने के बाद आपको अगर लोन मिलता भी है तो उस लोन पर आपको काफी ज्यादा व्याज देना पड़ता है।

अगर आपका CIBIL Score या credit score किसी वजह से खराब हो गया है या कम हो गया है तो उसे आप ठीक भी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे 8 स्मार्ट तरीके बताएंगे किसके मदद से आप अपने खराब CIBIL Score या credit score को कुछ ही दिनों में ठीक कर सकते हैं।

CIBIL Score क्या है?

Credit Score या CIBIL Score आपकी क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है। यह 300 से 900 के बीच में होता है। आपका CIBIL Score 900 से कितना करीब होगा आपको लोन लेने में उतनी ही आसानी होगी। आगर आपका Credit Score या CIBIL Score 650 से ज्यादा है तो आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। अगर आप लोन के EMI या क्रेडिट कार्ड के बिल को टाइम पर नहीं भरते हैं तो आपका CIBIL Score खराब या कम हो जाता है। अगर आपका भी CIBIL Score किसी वजह से कम हो गया है तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर के अपने CIBIL Score को जल्दी बढ़ा सकते हैं।

How To Increase Your CIBIL Score?

  • समय पर अपने लोन चुकाएं

अपना CIBIL Score अच्छा बनाए रखने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण तरीका है कि आप हर बार समय पर अपने लोन के EMI और क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करें। अगर आप किसी महीने बिल का पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो आपके CIBIL Score पर निगेटिव असर पड़ता है।

  • पुराने Credit Card को बंद न करें

आपके पुराने Credit Card आपके क्रेडिट इतिहास को दर्शाते हैं। अपने लोन या क्रेडिट व्यवहार का रिकॉर्ड रखना जरूरी होता है। आपके पुराने Credit Card में एक अच्छा CIBIL Score होने की ज्यादा संभावना है, जो आपको आसानी से लोन पर अप्रूवल लेने में मदद करेगा।

  • अपना क्रेडिट लिमिट का यूज कम रखें

जब भी आप Credit Card लेते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट दी जाती है। अगर आप हर एक महिना अपने क्रेडिट लिमिट का 100% यूज करते हैं तो बैंक या क्रेडिट कार्ड कॉम्पनियाँ आपके प्रोफाइल को क्रेडिट हंग्री के क्लास में गिनती करने लगते हैं। ऐसे में आपको लोन में परेशानी तो होगी ही साथ में आपका CIBIL Score भी खराब हो सकता है। आप अपने क्रेडिट लिमिट का 50 से 60% तक ही यूज करें।

  • असुरक्षित लोन और सुरक्षित लोन

असुरक्षित लोन और सुरक्षित लोन का मिश्रण लें। पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड असुरक्षित लोन हैं। दूसरी ओर, कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन आदि सुरक्षित लोन हैं। अगर आप असुरक्षित लोन (पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड) ज्यादा लेते हैं तो आपका CIBIL Score खराब हो सकता है। इसलिए, कोशिश करें और अपने पोर्टफोलियो में सुरक्षित और असुरक्षित लोन का मिश्रण चुनें।

  • अपने यूटिलिटी बिल का समय पर पेमेंट करें

क्रेडिट कार्ड और लोन के EMI के अलावा, आपके यूटिलिटी बिल का पेमेंट भी आपके Credit Score को प्रभावित करता है। आपके यूटिलिटी बिल पेमेंट ना करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। इसलिए आपको अपना CIBIL Score बढ़ाने के लिए अपने यूटिलिटी बिल का समय पर पेमेंट करना चाहिए।

  • बार-बार लोन अप्लाइ न करें

जब भी आप लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक या NBFC आपके क्रेडिट स्कोर के बारे में इंक्वायरी करता है। कई बार बहुत अधिक बार लोन इंक्वायरी पर आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसलिए, अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो एक या दो बार से ज्यादा आवेदन ना करें। अगर आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है तो दुबारा आवेदन करने से पहले कुछ समय प्रतीक्षा करें ताकि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में बहुत अधिक पूछताछ न हो।

  • Joint Loan Applications से बचें

जॉइन्ट लोन ऐप्लके आपके क्रेडिट स्कोर के लिए खराब हो सकते हैं। जब आप एक जॉइन्ट ऐप्लिकेंट होते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर दूसरे ऐप्लिकेंट के स्कोर के साथ जुड़ा होता है। अगर दूसरा ऐप्लिकेंट लोन को पेमेंट करने में चूक करता है, तो आपके क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान होगा। इसलिए, Joint Loan Applications से बचने का प्रयास करें और अगर आप Joint Loan लेते हैं तो लोन को समय पर चुकाएं।

  • अपने Credit Score को हमेशा चेक करते रहें

आपको अपने क्रेडिट स्कोर की जांच नियमित रूप से करनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आप CIBIL Score को ठीक करने के लिए आवेदन कर सकें। जब भी आप अपना स्कोर खूद चेक करते हैं, तो इसे सॉफ्ट इंक्वायरी कहा जाता है और यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करता है। इसलिए, जरूरी है कि स्कोर पर आप नियमित रूप से नज़र रखें।

अच्छा CIBIL Score होना इसलिए जरूरी है

एक अच्छा CIBIL Score या Credit Score 750 से ज्यादा माना जाता है। इससे बैंक या क्रेडिट कार्ड कॉम्पनियों को पता चलता है कि आप भरोसेमंद हैं और समय पर लोन चुकाने में सक्षम हैं। एक अच्छा CIBIL Score भी जल्दी और कम ब्याज दर पर लोन अप्रूवल होने की संभावना को बढ़ाता है। पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम CIBIL Score 720 -750 के बीच होना चाहिए।

CIBIL Score FAQ

लोन लेने के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट स्कोर क्या है?

पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम CIBIL Score 720 -750 के बीच होना चाहिए।

पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम CIBIL स्कोर क्या है?

पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम CIBIL Score 720 होना चाहिए।

Other Trending Posts: