Kotak PayDay Loan | कोटक PayDay लोन के लिए कैसे अप्लाइ करें?

Kotak PayDay Loan: अगर तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो पर्सनल लोन बहुत काम आता है। पर्सनल लोन के पैसों से आप अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आज के समय में पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है। बैंकों में पर्सनल लोन कई तरह के होते हैं, इसी में से एक है PayDay Loan जहां आप बैंकों से तत्काल कैश प्राप्त कर सकते हैं। PayDay Loan को शॉर्ट टर्म लोन भी कहा जाता है। PayDay Loan को चुकाने के लिए आपको 15 दिन से 1 महीने तक का समय मिलता है। अगर आपको महीने के बीच में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो ऐसे में Kotak से आप payday loan ले सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको kotak payday loan के बारे में हर एक जानकारी देंगे कि आप यहाँ से payday loan कैसे ले सकते हैं, kotak payday loan interest rate क्या होगा, kotak payday loan repayment करने के लिए कितने समय मिलगा, और payday loan लेने के लिए eligibility क्या है। डीटेल में जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Kotak PayDay Loan Features

  • कोटक महिंद्रा बैंक से आप 3000 रुपये से 1.5 लाख तक का PayDay Loan ले सकते हैं।
  • PayDay लोन पर बाकी लोन के मुकाबले काफी कम व्याज लगता है।
  • लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
  • PayDay Loan के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नही पड़ती है।
  • Kotak PayDay Loan के लिए आप ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन से ही अप्लाइ कर सकते हैं।

kotak payday loan repayment

PayDay लोन शॉर्ट टर्म लोन होता है, जिसे चुकाने के लिए 15 दिन से 1 महीने का समय मिलता है। kotak PayDay लोन एक एकल किस्त लोन है। इसमें लोन की पूरी राशि और ब्याज अगले महीने ग्राहक के कोटक बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है। Eg: के लिए, अगर कोई 15 दिसंबर 2022 को 10,000 रुपये का लोन लेता है और पेमेंट की तारीख 3 जनवरी 2023 निर्धारित की जाती है। इस मामले में इस लोन की अवधि 19 दिन होगी।

kotak Payday Loan Eligibility

Payday लोन के लिए आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से अप्लाइ कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी पूरा करना होगा।

  • Age: 21-58 years
  • Kotak Mahindra Bank में सैलरी अकाउंट होना चाहिए
  • नेट मोंथली सैलरी कम से कम 10,000 रुपये होने चाहिए।

kotak Payday Loan Fees & Charges

Payday लोन पर व्याज दर के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस भी लगता है। kotak Payday Loan पर लगने वाले चार्ज के लिए नीचे दिए गए हैं।

  • Interest rate: 10% per annum
  • Loan Processing Fees: Starting at Rs.199/-
  • Late payment Charges: Rs. 300 + GST

kotak Payday Loan के लिए कैसे अप्लाइ करें?

कोटक Payday Loan के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए Kotak Mahindra Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएंगे और लोन के सेक्शन में Payday Loan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। यहाँ पर सबसे पहले अपने फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करेंगे। अगर आप Payday Loan के लिए एलिजिबल होते हैं तो लोन का पैसा कुछ ही देर में आपके कोटक के बैंक अकाउंट में आ जाता है।

kotak Payday Loan FAQ

कोटक महिंद्रा बैंक payday loan क्या है?

Kotak PayDay Loan एक शॉर्ट टर्म लोन है, जिसे चुकाने के लिए आपको 15 दिन से 1 महीने तक का समय मिलता है। अगर आपको महीने के बीच में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो ऐसे में Kotak से आप payday loan ले सकते हैं।

कोटक payday loan को कैसे पेमेंट करें?

Kotak PayDay Loan की पूरी राशि और ब्याज अगले महीने ग्राहक के कोटक बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाता है।

Kotak PayDay Loan interest rate

Interest rate 10% per annum

Trending Post:

1 thought on “Kotak PayDay Loan | कोटक PayDay लोन के लिए कैसे अप्लाइ करें?”

Leave a Comment