Paytm से 2 लाख रुपये तक का लोन ले | Paytm se Personal Loan kaise le

Paytm : Personal Loan कैसे ले?, Paytm से लोन लेने के क्या फायेदे हैं?

दोस्तों हम में से काफी लोग Paytm का यूज करते हैं, आज तक आपने Paytm से फोन रिचार्ज, पेमेंट, सामन की खरीदारी और टिकट की बुकिंग किए होंगे। लेकिन, अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, Paytm से अब आप 2 लाख रुपए तक का लोन भी ले सकते हैं। Paytm ने हाल में ही लोन सेवा अपने एप के साथ जोड़ा है। Paytm से आप बड़ी आसानी से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट मे हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देंगे कि आप Paytm से कैसे Personal Loan ले सकते हैं? (Paytm se Personal Loan kaise le) यहाँ से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी? Paytm से आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है? और Paytm Personal Loan eligilibility criteria क्या है? तो दोस्तों डीटेल जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

Paytm क्या है?

अगर आप Paytm यूज करते हैं तो आपको पता होगा कि Paytm भारत का नंबर 1 पेमेंट एप्लीकेशन है। इससे आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में UPI (Unified Payments Interface) के मदद से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। ऑनलाइन सामन की खरीदारी के साथ-साथ नजदीकी दुकान से भी खरीदारी कर के पेमेंट कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट और ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, ऐसे काम आप Paytm के मदद से चुटिकयों में पूरा कर सकते हैं।

अब पेटीएम पैसों की मांग को देखते हुए अपने यूजर्स को 2 लाख रुपए तक का लोन भी देने लगा है। Paytm, Hero FinCorp Limited, Clix Capital और ArthImpact इन NBFCs (Non-Banking Financial Company) के साथ मिलकर इस लोन की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया है, यहाँ से लोन लेने में ना तो कोई झंझट होने वाला है और ना ही आपको इस एप पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। Paytm Personal Loan लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।

Paytm से कितने तरह का लोन ले सकते हैं।

  • Weding/ Event Loan – शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए
  • Home Renovation – घर की मरम्मत के लिए
  • Business requirement – बिजनस की जरूरतों को पूरा करने के लिए
  • Education Loan – शिक्षा के लिए
  • Medical Emergency – आपात काल के समय मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए
  • Travel Loan – यात्रा के लिए लोन
  • Repayment Of another Loan – लोन भरने के लिए
  • Personal Use – अपने खर्चों को पूरा करने के लिए लोन

Paytm Personal Loan benefits

  • पेटीएम से Personal Loan लेने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन है, आपको लोन लेने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Paytm से आप 10,000 से 2 लाख रुपये तक का Personal Loan बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
  • अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप यहाँ से Personal Loan ले सकते हैं।
  • 2 मिनट के अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा कुछ ही देर मे आपके अकाउंट मे आ जाता है।
  • अगर आप लोन का EMI टाइम पर भरेंगे तो आपका Credit Score भी सुधेरेगा।
  • आप लिए हुए लोन के पैसों को कहाँ खर्च करते हैं, इस बात से Paytm को कोई लेना-देना नहीं होता है।
  • Paytm आपको काम व्याज दर पर 2 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी देता है।
  • लिए हुए लोन के पैसों को आप 18-36 महीने के बीच में चुका सकते हैं।

Paytm Personal Loan पर ब्याज दर

आज के समय मे लोन लेने से पहले सभी जरूरी बातों को जान लेना चाहिए, नहीं तो बैंक या मनी लैन्डिंग एप आपसे कई तरह के हिडन चार्ज वसूल कर लेते हैं। सभी जरूरी बातों के साथ-साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि जो आप लोन ले रहे हैं उसपर आपको कितना व्याज देना होगा। तो अगर आप Paytm se Personal Loan ले रहे हैं तो इसका व्याज दर काफी कम है। Paytm Personal Loan का व्याज दर आपके प्रोफाइल और आप कितना लोन ले रहे हैं इसके हिसाब से तय किया जाता है।

Paytm Personal Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट

पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होगी जिसके आधार आपका लोन अप्रूव होगा।

  • ID प्रूफ के लिए पैन कार्ड
  • अड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट की जानकारी जिसमे आप लोन का पैसा लेना चाहते हैं।

Paytm Personal Loan Eligibility Criteria क्या है?

  • Indian citizen Paytm Personal Loan ले सकते हैं।
  • यहाँ से लोन लेने ले लिए आपकी आयु 25 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी मासिक आय 15000 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास ऐक्टिव बैंक अकाउंट होनी चाहिए।

Paytm Personal Loan पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?

यहाँ से Personal Loan लेते हैं तो बाकी मनी लैन्डिंग एप से कम ही चार्ज लगेंगे, ये चार्ज लोन अग्रीमेंट पर लिखे रहेंगे कि किस कन्डिशन मे कितने चार्ज लगेंगे। नीचे लगने वाले चार्ज के लिस्ट दिए गए हैं।

  • Processing Fee + GST
  • Late Payment Fee : अगर आप टाइम पर लोन का EMI नहीं भरते हैं तब Late Payment Fee वसूला जाता है।
  • Bounce Charges – अगर आपने ऑटो डेबिट सर्विस (बैंक अकाउंट से EMI का पैसा कट जाता है) और EMI के तारीख पर बैंक अकाउंट मे पैसे नहीं हैं तब Bounce Charges लिए जाते हैं।

Paytm Personal Loan के लिए ऐसे करें अप्लाइ

  • सबसे पहले अपने फोन में Paytm App को इंस्टॉल करेंगे।
  • अगर आप पहले से Paytm यूज कर रहे होंगे तो आपके सामने Paytm का एप खुलेगा, अगर नहीं तो Paytm इंस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा।
  • पेटीएम एप खुल जाने के बाद ऊपर सर्च बार मे ‘Personal Loan’ लिखकर सर्च करेंगे।
  • Personal Loan का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करेंगे।
  • अगले पेज पर आपके बेसिक जानकारी दिखेंगे, जिसमे आपका PAN नंबर, जन्म तारीख, आपका नाम, ईमेल ID उसके बाद नीचे ‘Purpose of Loan’ का ऑप्शन आएगा।
  • यहाँ आपको ‘Purpose of Loan’ सिलेक्ट करना है, उसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अगले पेज पर आपको बाकी जानकारी भरने होंगे जानकारी भरने के बाद Confirm के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर थोड़ा समय लग सकता है, थोड़ी देर बाद आपको इसी पेज पर दिख जाएगा की आपका कितने रुपये का लोन अप्रूव हुआ है।
  • अब आप चाहे तो जीतने रुपये का लोन अप्रूव हुआ है उतना ही लोन ले सकते हैं या अगर आप चाहते हैं इससे कम का लोन लेना तो आप यहाँ से कम भी कर सकते हैं।
  • इसी पेज पर आपको EMI का ऑप्शन दिख जाएगा, आप जैसे EMI ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे नीचे आपको इसके बारे मे जानकारी भी दिख जाएगा।
  • अब नीचे Continue का बटन दिखेगा, यहाँ पर क्लिक करते ही आपको लोन प्रोसेस हो जाएगा और थोड़ी ही देर मे लोन का पैसा आपका बैंक अकाउंट मे क्रेडिट हो जाएगा।
FAQs For Paytm Personal Loan
  1. मै पेटीएम से कितने रुपये तक का लोन ले सकता हूँ?
    -पेटीएम से आप 10,000 से 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  2. क्या पेटीएम से लोन लेने के लिए KYC जरूरी है?
    -हाँ पेटीएम से लोन लेने के लिए KYC जरूरी है।
  3. पेटीएम से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
    -यहाँ से लोन लेने के लिए बस आपका PAN कार्ड और आधार कार्ड चाहिए।
  4. पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है? (paytm personal loan interest rate)
    -पेटीएम से लोन अप्रूव होने के बाद ही पता चल पाता है कि आपके लोन पर कितना व्याज लगेगा।
paytm personal loan customer care number

Contact Number: 011 3399 6699
paytm E-mail ID: [email protected]
Customer Queries: https://paytm.com/care

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Paytm Personal Loan क्या है? Paytm Personal Loan कैसे लें?, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। Paytm से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़ें: 

Leave a Comment