WhatsApp से पता करें अपना CIBIL score, जानें पूरा प्रोसेस

CIBIL score on WhatsApp: जब भी आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की जांच की जाती है। अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होता है तो बैंक आपको बड़ी आसनी से लोन दे देते हैं। ऐसे में CIBIL Score को मजबूत रखना बहुत जरूरी है। आप समय-समय पर अपना सिबिल स्कोर जांच करें, अगर आपके सिबिल स्कोर में कोई गड़बड़ी दिखे तो तुरंत ठीक जारने के लिए जरूरी कदम उठाए। सिबिल स्कोर पता करने के कई तरीके हैं। आज हम आपको WhatsApp से CIBIL score पता करने का तरीका बताएंगे। WhatsApp से आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर पता कर पाएंगे।

भारत में कई क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनियाँ (Credit information Companies) हैं। इन कंपनियों में जैसे- ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स क्रेडिट इन्फोर्मेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपीरियन क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इन्फोर्मेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियाँ शामिल हैं। इनमें से एक कंपनी विशफिन (Wishfin) जो WhatsApp पर फ्री में CIBIL score की जानकारी उपलब्ध करा रही है।

WhatsApp पर CIBIL score पता करने के लिए या तो आप “8287151151” पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा Wishfin की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना फोन नंबर डालने के बाद अपना CIBIL score का पता लगा सकते हैं। जैसे ही आप “8287151151” पर मिस्ड कॉल करेंगे आपको “Wishfin CIBIL Score” के वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट से एक WhatsApp मैसेज आएगा।

यहां आपको बताएं गए निर्देश का पालन करना होता है। यहां नाम, जन्मतिथि, जेंडर, पता, पैन नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करना होता हैं। इसके बाद आपका CIBIL score दिख जाएगा। यहां आप अपने CIBIL रिपोर्ट के अलावा 12 महीने का अपडेट बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

1 thought on “WhatsApp से पता करें अपना CIBIL score, जानें पूरा प्रोसेस”

Leave a Comment