CASHe Personal Loan App | CASHe से ₹4,00,000 तक का पर्सनल लोन लें

दोस्तों आज के समय में अपने सपनों को पूरा करना हो, कोई महंगा सामान खरीदना हो या कहीं घूमने जाना हो इन सभी के लिए लोन लेना काफी मददगार साबित होता है।

अगर आप भी Personal Loan लेने की सोच रहें हैं तो CASHe Personal Loan App आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आपकी इंकम कम से कम ₹12,000 प्रति माह है तो आप CASHe से बड़ी आसानी से ₹1000 से ₹4,00,000 तक Personal Loan ले सकते हैं।

आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको CASHe Personal Loan App के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप यहाँ से Personal Loan कैसे लें सकते हैं? CASHe Personal Loan App से पर्सनल लोन क्यूं लें? इस एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं? डीटेल में जानकारी के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

CASHe Personal Loan App

इस लोन को 2016 मे V. Raman Kumar द्वारा शुरू किया गया था। CASHe, RBI द्वरा अप्रूव्ड NBFC लोन एप से जहां से कोई भी बड़ी आसानी से अपने फोन से ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

CASHe से Personal Loan क्यूं लें?

इस एप से अब तक 3 लाख से भी ज्यादा लोग Personal Loan ले चुके हैं इसके अलावा इस एप से पर्सनल लोन लेने के और भी कई फायदे है जैसे-

  • Loan Amount: इस एप से ₹1000 से ₹4,00,000 तक का लोन लें सकते हैं।
  • Interest Rate: CASHe Personal Loan पर 33.46% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज लेता है।
  • Processing Fees: यह एप बाकी NBFC लोन एप के मुकाबले काफी कम Processing Fees लेता है, यह एप 3% प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चार्ज करता है।
  • Loan Tenure: CASHe Personal Loan App से लिए हुए लोन के पैसों को 3 महीने से 18 महीने के बीच चुका सकते हैं।

CASHe Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट

इस एप से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होगी जिससे आपका लोन अप्रूव हो सके, नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होगी।

  • ID प्रूफ – PAN Card, Driving License/Voter ID/Passport/Aadhaar Card
  • Address प्रूफ – Driving License/Voter ID/Passport/Aadhaar Card/Utility Bills
  • Income प्रूफ – 3 month bank statements with salary credit

CASHe Personal Loan eligibility criteria

  • भारतीय नागरिक इस एप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Personal Loan लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 12,000 होनी चाहिए।
  • CASHe से Personal Loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।

CASHe द्वारा लोन पर लिए जाने वाले चार्ज

यह एप बाकी NBFC लोन एप के मुकाबले Personal Loan पर काफी कम चार्ज वसूल करती हैं। CASHe द्वारा पर्सनल लोन पर लिए जाने वाले चार्ज नीचे दिए गए हैं।

  • Interest Rate (व्याज दर) : 33.46% प्रति वर्ष
  • Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस) : 3% or 1000 whichever is higher

CASHe से Personal Loan के लिए ऐसे अप्लाइ करें

  • सबसे पहले अपने फोन में CASHe Personal Loan app को इंस्टॉल करेंगे।
  • अगले पेज पर आपको अपने फोन नंबर से रजिस्टर करना है।
  • CASHe पर रजिस्टर हो जाने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट (Aadhaar/PAN card/Salary Slip) की जानकारी भरनी होगी।
  • अब आधार कार्ड और अपनी एक सेल्फ़ी अपलोड करनी होगी।
  • अगले पेज पर उस बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी है जिसमें आप लोन का पैसा मंगाना चाहते हैं।
  • थोड़ी देर बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन का पैसा आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Note: आपका आधार नंबर आपके फोन नंबर से लिंक होना जरूरी है।

CASHe Personal Loan app Contact Details

E-mail: [email protected]

CASHe Personal loan FAQ

CASHe से कितने रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?

इस एप से ₹1000 से ₹4,00,000 तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।

आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको बताया कि CASHe Personal Loan app क्या है?, How to apply Personal loan from CASHe, CASHe Personal loan Eligibility criteria, इस एप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। यहाँ से आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Popular Posts

Leave a Comment