How to close a personal loan? | पर्सनल लोन कैसे बंद करवाएं?

दोस्तो आज के समय में अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेना सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। पर्सनल लोन से हम अपने रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ कोई महंगा सामान खरीदना हो तो भी पर्सनल लोन हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है।

पर्सनल लोन लेने के बाद हमें लोन के पैसों को ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है। लोन का सारा पैसा चुकाने के बाद जिस बैंक से या फिर जिस मनी लेंडिंग ऐप से पर्सनल लोन लिए हैं वहां से आपको एक एनओसी मिलता है, जो प्रूफ होता है कि आपने लिए हुए लोन के पैसों को वापस कर चुके हैं। लेककई बार पर्सनल लोन को बंद कराना इतना आसान नहीं होता है जितना हम सोचते हैं। जानकारी नहीं होने के वजह से कई लोग पर्सनल लोन लेने के बाद कर्ज के जाल में फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को जीवन भर पर्सनल लोन की EMI और कई तरह के चार्ज भरने में लगाते रहते हैं।

आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने पर्सनल लोन को बड़ी आसानी से बंद करवा सकते हैं। डिटेल में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Close a Personal Loan

अपने पर्सनल लोन को 3 तरीकों से बंद करवा सकते हैं।

  • पहला : लोन की अवधि (Loan Tenure) पूरा होने तक टाइम पर EMI का पेमेंट करें।
  • दूसरा : पर्सनल लोन के कर्ज से जल्दी बाहर निकलने के लिए पर्सनल लोन के पैसों को लोन अवधि (Loan Tenure) के पहले ही चुका दें।
  • तीसरा : पर्सनल लोन के कर्ज को कम करने के लिए अपने लोन का ज्यादा से ज्यादा अमाउंट लोन अवधि (Loan Tenure) के पहले देकर पर्सनल लोन को बंद करवा सकते हैं।

इन तीनों में से किसी एक तरीके से अपने EMI को भर लेने के बाद आप अपने बैंक या फिर जहां से आपने लोन लिया है वहां जाकर पर्सनल लोन बंद करवाने के बाद NOC ले सकते हैं।

अगर आप अपने पर्सनल लोन को लोन अवधि (Loan Tenure) से पहले बंद करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले लिए हुए लोन के पैसों को चुकाना होगा, उसके बाद आप जहां से आपने लोन लिया है वहां जाकर पता कर सकते हैं कि कोई पेनाल्टी तो नहीं लगा है। लोन अवधि (Loan Tenure) से पहले पर्सनल लोन को बंद करवाने से आप कर्ज के जाल से बच सकते हैं।

Pre-closure of Personal loan (पर्सनल लोन प्री-क्लोजर)

अगर आप अपने पर्सनल लोन को लोन अवधि से पहले बंद करवाना चाहते हैं, तो कुछ बातें आपको ध्यान में रखनी चाहिए।

कई बैंक और मनी लेंडिंग कंपनियां पर्सनल लोन को लोन अवधि से पहले बंद कराने के लिए लोन प्री-क्लोजर चार्ज लेती हैं। अगर आपको लगता है कि लोन प्री-क्लोजर चार्ज कम है तो आप अपने पर्सनल लोन को लोन अवधि से पहले बंद करवा सकते हैं। अगर लोन प्री-क्लोजर चार्ज ज्यादा है तो आप लोन अवधि तक टाइम पर EMI का पेमेंट कर सकते हैं उसके बाद आपका पर्सनल लोन अपने आप बंद हो जाएगा।

अगर पर्सनल लोन की बात की जाए तो यह एक तरीके का अन-सिक्योर्ड लोन होता है जिसके लिए आपको कोई संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसीलिए सिक्योर्ड लोन के मुकाबले पर्सनल लोन को बंद करवाना ज्यादा आसान होता है, लेकिन अगर आप पर्सनल लोन का EMI टाइम पर नहीं भरते हैं या पर्सनल लोन को बंद नहीं करवाते हैं तो आपके सिविल स्कोर (CIBIL) पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे कि बाद में लोन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने पर्सनल लोन का EMI टाइम पर भरें और लोन का EMI खत्म हो जाने के बाद NOC जरूर लें।

इस पोस्ट में हमने जाना कि अपने पर्सनल लोन को कैसे बंद करवा सकते हैं How to close a personal loan?, अगर आपको लोन अवधि से पहले अपने पर्सनल लोन को बंद करवाना हो तो आपको क्या करना चाहिए? और पर्सनल लोन को लोन अवधि से पहले बंद करवाने के क्या फायदे हैं। उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर इससे संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Personal Loan FAQ

क्या मै पर्सनल लोन को ऑनलाइन बंद करवा सकता हूँ?

हाँ, पर्सनल लोन को ऑनलाइन बंद करवा सकते हैं। You can close personal loan online.

EMI का फुल फॉर्म क्या है?

An equated monthly instalment (EMI)

CIBIL का फुल फॉर्म क्या है?

Credit Information Bureau (India) Limited (CIBIL)

Loan Tenure – लोन अवधि क्या है?

यह वह समय है जिसके लिए बैंक या लैन्डिंग कॉम्पनीय लोन को मंजूरी देते है और लोन अवधि दौरान लिए हुए पैसों को ब्याज सहित चुकाना होता है।

NOC का फुल फॉर्म क्या है?

No Objection Certificate (NOC)

Related Articles:

Leave a Comment