दोस्तों हर किसी का सपना होता है कि उनके घर में सुख सुविधाओं का हर एक सामान मौजूद हो जैसे – टीवी, फ्रीज़, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशन, माइक्रोवेव ओवन, लेकिन रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ यें सभी चीजें खरीद पाना एक आम आदमी के लिए काफी मुश्किल होता है।
एक आम आदमी हर एक महीना थोड़ा-थोड़ा पैसा इकट्ठा करके काफी समय बाद जाकर इन सब चीजों को खरीद पाता है। लेकिन अब आपको इन सब चीजें के लिए ज्यादा सोचने या इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब आप इन सब चीजों को लोन लेकर भी खरीद सकते हैं, जिसे कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के नाम से जाना जाता है।
आज के इस शानदार पोस्ट में हम बताएंगे कि (Consumer Durable Loan) कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन क्या होता है?, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? और कितने रुपए तक का कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन मिल सकता है? डिटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan)
यह एक तरह का पर्सनल लोन होता है, जिससे आप सुख-सुविधाओं की चीजें जैसे स्मार्टफोन, टेलीविजन, लैपटॉप, कैमरा, वाशिंग मशीन, फ्रीज और भी कई सारी चीजें खरीद सकते हैं। अगर आप जॉब करते हैं और आपकी सैलरी अच्छी है तो आप 5000 से लेकर 15 लाख तक 0% ब्याज पर कंज्यूमर लोन ले सकते हैं, जिसे आप 36 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के फायदे (Consumer Durable Loan Benefits)
Consumer Durable Loan लेने के कई फायदे हैं जैसे आप महंगे सामान को आसानी से EMI पर खरीद सकते हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ती है, बस आधार कार्ड और पैन कार्ड से आपका लोन अप्रूव हो जाता है। कई बैंक और NBFC आपको 0% ब्याज पर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन देती हैं, जिसे 36 महीनों के अंदर चुकाया जा सकता है। अगर आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन को समय से पहले बंद करवाते हैं तो इसके लिए कोई पेनल्टी या लोन फोरक्लोजर चार्ज नहीं देना होता है।
Features of Consumer Durable Loan
- Interest Rate: 0%
- Loan Amount: 5,000 to 15 lakh
- Loan Tenure: From days up to 36 months
- Foreclosure Charges: Nil
- Less documentation with quick disbursals.
Consumer Durable Loan Eligibility Criteria
अगर आप जॉब करते हैं या फिर आपका कोई इंकम सोर्स है तो आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
- Age: 21 to 65 years
- Monthly Income: 15000
- Bank Account Must
Consumer Durable Loan Fees & Charges
बैंक और NBFC कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर ब्याज के अलावा और भी कई तरह के चार्ज वसूलते हैं सभी बैंक और NBFC के चार्ज अलग-अलग होते हैं।
- Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस) : 0% से 6% तक
- Late Payment Charges (लेट पेमेंट चार्ज) : 350 से लेकर ₹500 तक
- Cheque Bounce Charges (चेक बाउंस चार्ज) : ₹500
- Foreclosure Charges (लोन फोरक्लोजर चार्ज) : 0% से 6% तक (on principal amount)
Documents Required (कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए डॉक्यूमेंट)
नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का डिटेल दे सकते हैं, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेते समय वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जरूर साथ रखें।
- ID Proof: Aadhaar Card/ PAN Card/ Driving License/ Voter’s ID/ Passport
- Address Proof: Aadhaar Card/ Passport/ Bank Account Statement/Driving License
- Income Proof: Salary Slips/ Bank Account Statement/ITR
बैंक और NBFC जहाँ से आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लें सकते हैं
- SBI (State Bank Of India)
- HDFC Bank
- Bajaj Finserv
- Tata Capital
- IDFC First Bank
- IndusInd Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Fullerton India
- Muthoot Finance Ltd
- HDB Finance Services
- Mahindra & Mahindra Financial Services Limited
- Aditya Birla Finance Ltd.
इसके अलावा और भी कई बैंक NBFC हैं जहाँ से आप 5000 से लेकर 15 लाख तक 0% ब्याज पर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको बताया कि Consumer Durable Loan क्या है?, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के फायदे क्या हैं? Consumer Durable Loan Eligibility criteria, Consumer Durable Loan लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
2 thoughts on “Consumer Durable Loan, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के फायदे”