Tala App se kaise loan len | ताला एप से इंस्टेंट लोन

ताला एप (Tala App Instant Loan, Eligibility criteria, Fees and Charges)

आज के समय में हर एक छोटे-बड़े जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है। अगर आप भी अपने खर्चो या जरूरतों को पूरा करने के लिए इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहे हैं तो Tala App से लोन लेना सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको Tala Loan App के बारे में बताएंगे कि आप यहाँ से कितने का लोन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ेगी, Tala App से कितने समय के लिए लोन मिलता है। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Tala Loan App, How to apply Loan from Tala App

Tala – Instant Loan App 

ताला एप को 2011 में शुरू किया गया था, यह एप भारत से साथ-साथ Mexico, Philippines और Kenya में भी इंस्टेंट लोन देती है। यहाँ से आप 1,000 से 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।

बस आपको प्ले स्टोर से Tala App डाउनलोड करना है और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप के तरफ से आपको इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है और कुछ ही देर में लोन का पैसा Tala App के मोबाईल वॉलेट में दिखने लगता है।

Tala Loan App Feature

  • ताला एप भारत के साथ-साथ Mexico, Philippines और Kenya में भी इंस्टेंट लोन देती है।
  • लोन का प्रोसेस सारा ऑनलाइन और पेपर लेस है।
  • इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
  • आप लिए हुए लोन के पैसों को कैसे और कहाँ खर्च करते हैं इस बात से Tala App को कोई लेना -देना नहीं होता है।
  • Tala App से आप 1,000 से 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन लें सकते हैं।
  • अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
  • लिए हुए लोन के पैसो को आप 60 से 90 दिनों के बीच मे चुका सकते हैं।

Tala App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

ताला एप काफी कम डॉक्यूमेंट पर आपका लोन अप्रूव कर देता है, नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के साथ ताला एप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • ID प्रूफ (PAN कार्ड)
  • अड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड)

Tala App Loan Eligibility criteria

  • भारतीय नागरिक Tala App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Tala App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
  • आपके पास कोई इंकम सोर्स होना चाहिए।

Tala Loan App Fees and Charges

ताला बाकी मनी लैन्डिंग एप के मुकाबले लोन पर काफी कम चार्ज वसूल करता है, Tala App द्वारा लोन पर लिए जाने वाले चार्ज नीचे दिये गए हैं।

ब्याज दर 3% प्रति माह
प्रोसेसिंग फीस 12% + GST (One Time)
लेट फीस 8% (Outstanding Balance)

Tala App से लोन के लिए आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले अपने फोन में Tala Loan App को इंस्टॉल कर के ओपन करेंगे।
  • यहाँ Sign Up / Log in पर क्लिक कर के अपना फोन नंबर भरेंगे।
  • अब आपके फोन पर एक OTP आएगा।
  • OTP को दर्ज करने के बाद 4 अंक का PIN बनाएगे।
  • अब आपका अकाउंट बन जाएगा, उसके बाद Apply For a Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर के पूछी गई जानकारी भरेंगे।
  • अब कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं हैं।
  • अगर आप एलिजिबल हैं तो बाकी जानकारी भरने के बाद लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया Tala – Instant Loan App, Tala App se kaise loan le?, How to apply loan from Tala App?, Tala App Loan Eligibility criteria,ताला एप से लोन कैसे लें? इस ऐप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। Tala App से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Related Post : सिबिल या क्रेडिट स्कोर क्या है?

1 thought on “Tala App se kaise loan len | ताला एप से इंस्टेंट लोन”

Leave a Comment