कम CIBIL score पर ऐसे मिलगा Personal Loan

जीवन में कई बार खरीदारी करने, घूमने या शादी खर्च के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे समय में सबसे पहले Personal Loan का ख्याल आता है। आज के समय में पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है। अब आप घर बैठे-बैठे अपने फोन से ही Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन कई बार ये इतना आसान भी नहीं होता है। जब भी आप Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक या NBFC आपके CIBIL Score की जांच करती हैं। अगर आपका CIBIL Score खराब है या कम है तो बैंक और NBFC पर्सनल लोन देने से माना कर देते हैं। अगर पर्सनल लोन मिलता भी है तो उसपर लगने वाले व्याज दर काफी अधिक होते हैं।

अगर आपका CIBIL Score किसी वजह से खराब या कम हो गया है तो आज हम ऐसे तरीके बताएंगे जिसके मदद से आप बड़ी आसानी से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Personal Loan एक असुरक्षित लोन है। बैंक और NBFC बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे आपके CIBIL Score के आधार पर लोन देते हैं।

CIBIL Score आपके क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है। CIBIL Score या Credit Score की सीमा आमतौर पर 300 और 900 के बीच होती है। आपका क्रेडिट स्कोर 900 के जितना करीब होगा, आपको लोन उतना ही आसानी से मिलगा और लोन पर लगने वाले व्याज दर भी कम होंगे। आमतौर अगर आपका Credit Score 730 से ज्यादा है तो बैंक और NBFC आपको बड़ी आसानी से पर्सनल लोन दे देते हैं।

अगर आपका CIBIL Score कम है तो नीचे दिए गए तरीकों से Personal Loan ले सकते हैं:

Personal Loan for Low CIBIL Score

Collateral loans

अगर आपका CIBIL Score कम है तो Personal Loan लेना जोखिम भरा हो सकता है। लोन पर लगने वाले व्याज दर काफी अधिक होंगे। ऐसे में आप संपार्श्विक लोन के लिए जा सकते हैं।

Collateral loans में आप अपने संपत्ति जैसे – मकान, जमीन, शेयर, गोल्ड को गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसपर लगने वाले व्याज दर काफी काम होंगे और आपको लोन भी बड़ी आसानी से मिल जाता है। लोन लेने के बाद आप EMI को समय पर भरें, कुछ समय बाद आप देखेंगे कि आपके CIBIL Score में काफी तेजी से सुधार आया है। बाद में अच्छे CIBIL Score के साथ पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Go in for a smaller loan

अगर आपका CIBIL score कम या ख़राब है तो Pay Day Loan या छोटे लोन के लिए आवेदन करें। कम क्रेडिट स्कोर होने पर छोटा लोन मिलन काफी आसान होता है, जैसे ही इस लोन को चुकाएंगे यह आपके CIBIL स्कोर को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा।

Improve your income stream

Personal Loan प्राप्त करने के लिए, बैंक को संतुष्ट होना होगा कि आपके पास लोन चुकाने की क्षमता है। इसके लिए आप अपने सैलरी अकाउंट पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी सैलरी प्रूफ और जिस कंपनी में आप जॉब करते हैं उसकी जानकारी देनी होगी।

CIBIL score बढ़ाने के तरीके

अगर आपका CIBIL score किसी वजह से कम या खराब हो गया है तो आप नीचे दिए तरीकों को आजमा कर अपने CIBIL score को सुधार सकते हैं।

  • Loan के EMI और Credit Card के बिल को समय पर भरें।
  • अपने क्रेडिट लिमिट का 30% से अधिक यूज ना करें।
  • क्रेडिट कार्ड बंद करने पर भी आपके CIBIL score पर बूरा असर पड़ता है, ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले बेहतर ऑप्शन की तलाश करें।
  • महीने में एक बार अपने CIBIL score की जांच जरूर करें, अगर आपको इसमें कोई गड़बड़ी दिखती है तो क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करें।

Trending Posts: